भिवंडी में बढ़ते अपराध पर सांसद बाल्या मामा सख्त

पुलिस उपायुक्त से की मुलाकात, ड्रग्स व अवैध धंधों पर कार्रवाई की मांग

भिवंडी। भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में ड्रग्स, गुटखा, चरस और गांजा जैसे अवैध नशे के कारोबार ने तेजी से पैर पसारे हैं। इन गैरकानूनी गतिविधियों के चलते क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है। साथ ही, क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्तियों में भी चिंताजनक रूप से वृद्धि हुई है। हत्या, चोरी, घरफोड़, महिलाओं के गले से चेन स्नैचिंग जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं, जिससे नागरिकों में भय का माहौल है।बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने मंगलवार को भिवंडी के पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे से विशेष भेंट की। इस दौरान उन्होंने शहर व ग्रामीण इलाकों में चल रहे अवैध कारोबार और ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।पुलिस उपायुक्त बोराटे ने सांसद को आश्वासन दिया कि शहर में अवैध कारोबार करने वाले तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।मुलाकात के बाद सांसद बाल्या मामा ने कहा, “भिवंडी के युवाओं को नशे से बचाने के लिए और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाकर अवैध गतिविधियों पर कड़ा अंकुश लगाया जाएगा।”

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट