मोहर्रम के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया गया

मोहर्रम का जुलूस शांति पूर्व हुआ संपन्न 

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर -- मोहर्रम 2025 को शांति व सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु कैमूर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा किए।


जिले में शांति व्यवस्था संधारित रखने और किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने हेतु निम्नांकित सुरक्षा प्रबंध लागू किए गए,डीएम और एसपी का क्षेत्रीय भ्रमण: उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी और निर्देश,फील्ड स्तर पर अधिकारी तैनात: एसडीएम, वरीय मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी सक्रिय,294 स्थानों पर सुरक्षा प्रबंधन: संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति,


हर जुलूस पर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा: आगे, मध्य एवं पीछे पुलिस बल की तैनाती,संपूर्ण जिला को जोन एवं सेक्टर में बाँटकर निगरानी: सभी सेक्टरों में अधिकारी नियुक्त,सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी: पूरे जिले में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से 24x7 रियल-टाइम मॉनिटरिंग,कंट्रोल रूम से समन्वय: सदर थाना स्थित कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों पर नजर,यदि किसी भी नागरिक को कोई असामान्य गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित हेतु 06189-222080 नंबर उपलब्ध किया गया। परिणाम स्वरूप मोहर्रम का त्योहार एवं ताजिया जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट