विकास खंड अधिकारी ने विभिन्न सरकारी परिसरों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिलीं संतोषजनक


बरसठी। खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने मंगलवार को विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित सरकारी परिसरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सहरमा, मानिकपुर और सिरौली गांवों में जन सेवा केंद्र, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र तथा गौशाला का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सबसे पहले ग्राम पंचायत सहरमा पहुंचीं, जहां उन्होंने जन सेवा केंद्र (सीएससी) और पंचायत भवन का अवलोकन किया। निरीक्षण में पाया गया कि परिसर में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक है। भवन की दीवारों पर शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी और चित्र अंकित थे। आवश्यक अभिलेख भी सुव्यवस्थित और उपलब्ध मिले।

इसके पश्चात उन्होंने सहरमा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहाँ भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण में चित्रांकन कार्य पूर्ण पाया गया, किंतु प्लंबिंग कार्य अधूरा था। इस पर बीडीओ ने संबंधित सचिव को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कर भवन को आईसीडीएस विभाग को हस्तांतरित किया जाए, जिससे बच्चों के लिए संचालन प्रारंभ किया जा सके।

इसके बाद बीडीओ मानिकपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचीं। वहाँ केंद्र पूरी तरह से तैयार पाया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्र का तत्काल हैंडओवर कर आंगनबाड़ी संचालन कार्य प्रारंभ कराया जाए, जिससे स्थानीय बच्चों को लाभ मिल सके।

निरीक्षण के अंतिम चरण में सिरौली स्थित गौशाला का भ्रमण किया गया, जहां पशुओं की देखरेख की स्थिति संतोषजनक पाई गई। गौशाला में हरा चारा उपलब्ध था तथा परिसर स्वच्छ मिला। साथ ही वहां वृक्षारोपण कार्य भी किया गया था, जिसकी बीडीओ ने सराहना की। उन्होंने गौशाला के केयरटेकर की नियमित उपस्थिति और जिम्मेदारी के प्रति सजगता की भी प्रशंसा की।

खंड विकास अधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए ताकि ग्रामीण जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट