381.32 लीटर शराब के साथ एक धंधेवाज गिरफ्तार बोलेरो जप्त

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर JH 09M 3656 से 381.32 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज संतोष कुमार उम्र लगभग 27 वर्ष पिता सुधीर कुमार ग्राम बुढरा थाना अथमलगोला जिला पटना बिहार का निवासी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष दुर्गावती गिरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रोहुआ गांव के पास से एक बोलेरो से विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 381.32 लीटर बरामद किया गया है। वही शराब को लेकर जा रहे एक धंधेवाज को भी गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट