कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने किया विभिन्‍न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण 4 को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश कार्य में लापरवाही करने पर होगी सख्‍त कार्यवाही


राजगढ़ । कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने टप्‍पा कार्यालया छापीहेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने राजस्‍व प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर नायब तहसीलदार छापीहेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करने व रीडर को निलंबित करने हेतु प्रस्‍ताव भेजने के निर्देश दिए है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जनपद पंचायत खिलचीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कांकरिया, जटामडी, भाटखेडा एवं पानखेडी का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत कांकरिया में आंगनवाडी केन्द्र में टीकाकरण संबंधी जानकारी ली गई तथा वहां पर ग्रामीणों से नियमित चेकअप, चिकित्सकों की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी ली गई है। 

ग्राम पंचायत जटामडी में ग्राम पंचायत भवन नहीं खोले जाने के संबंध में सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये तथा ग्राम भाटखेडा में ग्राम रोजगार सहायक अनुपस्थित होने व ग्राम पंचायत संबंधी कार्य नहीं करने के कारण अनुशासत्मक  कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ग्राम पंचायत भाटखेडा एवं ग्राम पंचायत पानखेडी की गौशाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें भाटखेडा में गौवंश की संख्या तय सीमा से कम होने पर एवं पानखेडी मे गौवंश की टेगिंग ना होने पर सचिव एवं सरपंच को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर श्री गोपाल सिंह सोलंकी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट