सितमसराय लूटकांड का पर्दाफाश: तीन बदमाश गिरफ्तार, आठ लाख से अधिक नकदी बरामद


जौनपुर। जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सितमसराय बाजार में बीते 31 जुलाई की शाम हुए नौ लाख सत्ताईस हजार रुपये की भीषण लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के आठ लाख दस हजार रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, तीन मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए दो आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सितमसराय बाजार स्थित वक्रांगी केंद्र संचालक से तीन अज्ञात असलहाधारी बदमाशों ने उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जब वह अपने कार्यालय में कार्यरत था। वारदात के बाद अपराधियों की तलाश के लिए चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें नेवढ़ियां, मड़ियाहूं, बरसठी, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल शामिल थी।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने घटना के 72 घंटे के भीतर साढ़े पांच सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे बदमाशों की पहचान सुनिश्चित हो सकी। इसी कड़ी में मंगलवार को पुख्ता सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने होरैया पुलिया के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविन्द राजभर निवासी जयरामपुर, थाना मड़ियाहूं, राजन राजभर निवासी हरसोस, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, तथा विकास राजभर निवासी ग्राम काकोरी, थाना जलालपुर शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से लूट की भारी नकदी के साथ-साथ घटना से जुड़ी अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि अरविन्द और राजन के खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस शेष लूट की रकम की बरामदगी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी लगातार दबिश दे रही है।

इस सफल खुलासे के बाद व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है और पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक ने समस्त टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है और कहा कि अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट