पत्नी की बेरहमी से हत्या कर पति फरार, गणेशपुरी में सनसनी

भिवंडी । भिवंडी तालुका के गणेशपुरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने आपसी कहासुनी के बाद अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के अनुसार, गणेशपुरी पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले कोशिंबे गांव में रहने वाला राजेश जाधव अपनी पत्नी हीरा जाधव के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि रविवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद जब हीरा जाधव सो रही थी, उसी दौरान राजेश ने उस पर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति रातों-रात फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही गणेशपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस उपनिरीक्षक कमलेश बच्छाव ने बताया कि आरोपी राजेश जाधव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। अधिकारी ने भरोसा जताया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस की तफ्तीश जारी है और इलाके में सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन समेत अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि आरोपी की गतिविधियों का सुराग लगाया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट