नकली ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री पर छापा, 2.70 लाख का माल जब्त

भिवंडी। शहर के पारसनाथ कंपाउंड वलपाडा  इलाके में स्थित एक गोदाम में नकली ऑटो पार्ट्स का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। नारपोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 2 लाख 70 हजार 610 रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है। यह माल बिना किसी अधिकृत लाइसेंस के प्रसिद्ध ऑटो कंपनी बजाज के नाम पर तैयार किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, नारपोली पुलिस को सूचना मिली थी कि वलपाडा, पारसनाथ कंपाउंड बिल्डिंग नंबर14, गाला नं.112 में एक व्यक्ति नकली ऑटो पार्ट्स का अवैध उत्पादन कर रहा है। पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां से बड़ी मात्रा में बजाज कंपनी के नाम से ब्रांडेड नकली पार्ट्स और पैकेजिंग मटेरियल बरामद किया गया.आरोपी की पहचान भिकाजी नाना बगनार के रूप में हुई है। वह उक्त ठिकाने पर बिना किसी वैधानिक अनुमति के नकली माल तैयार कर रहा था और बाजार में अधिकृत उत्पाद के तौर पर बेच रहा था.पुलिस ने गाले से माइनर व्हील किट, ब्रश अस्सी किट, क्लच प्लेट, स्पार्क प्लग, ऑइल फिल्टर, प्रिंटेड पाउच, एमआरपी स्टीकर, प्रिंटिंग मशीन, लैमिनेशन मशीन, ब्लोअर मशीन आदि मशीन को जब्त कर लिया है।  जिसकी कीमत लगभग 2,70,610 रूपये है। नारपोली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1017/2025,  प्रतीकात्मक अधिकार अधिनियम 1957 की धारा 51 और 63 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई का जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट