
भिवंडी में ATM ठगों का आतंक,एक सप्ताह में दो वारदातें बुज़ुर्गों को बनाया निशाना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 05, 2025
- 43 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में एक सप्ताह के भीतर एटीएम से ठगी की दो घटनाएं सामने आई है। दो अलग-अलग एटीएम केंद्रों पर दो नागरिकों से कुल दो लाख रुपये की ठगी की गई। दोनों मामलों में ठगों ने शातिर तरीके से एटीएम कार्ड बदलकर पीड़ितों के खातों से रुपये निकाल लिया पहली वारदात,29 जुलाई की शाम 5 बजे कांदिवली (पश्चिम) निवासी 65 वर्षीय कारोबारी महेंद्र मन्सुक लाल उनडकट यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गये थे। तभी तीन अज्ञात युवकों ने उनकी मदद करने के बहाने बातचीत में उलझाया और चुपचाप उनका असली एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में पीड़ित के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। दूसरी वारदात, 2 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे, काल्हेर नाका स्थित सीआईसीआर बैंक के एटीएम में 42 वर्षीय संजय यादव के साथ ठगी की गई। आरोपी ने पीड़ित को एटीएम के इस्तेमाल में सहायता का झांसा देकर उसका विश्वास जीता और पिन नंबर प्राप्त कर कार्ड बदल दिया। इसके बाद खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। नारपोली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है दोनों मामलों में शिकायत के बाद नारपोली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त उसके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है। दोनों ही मामलों में यह बात स्पष्ट है कि ठग विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और भीड़-भाड़ वाले एटीएम केंद्रों में झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।
रिपोर्टर