
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 05, 2025
- 31 views
रोहतास।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति, रोहतास की आहूत बैठक में शिक्षा विभाग अन्तर्गत मृतक शिक्षकों / कर्मियों के आश्रित आवेदक को अनुकम्पा के आधार पर जिले के माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक के कुल 205 रिक्त पदों एवं विद्यालय परिचारी के 114 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विद्यालय लिपिक पद हेतु प्राप्त 171 आवेदक तथा विद्यालय परिचारी पद हेतु कुल 17 आवेदकों द्वारा उपलब्ध कराये गये आवेदन एवं संगत अभिलेख के जॉच हेतु जॉच समिति का गठन करते हुए जॉचोंपरान्त अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।
रिपोर्टर