भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल आमने- सामने टकराई


भिवंडी। शहर के शांतिनगर क्षेत्र में शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पाइपलाइन मार्ग पर उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा और सामने से आ रही बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ मजदूर ड्यूटी खत्म कर गोदाम से रिक्शा द्वारा शांतिनगर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहा रिक्शा और सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक हाल ही में बनाए गए आरसीसी रोड पर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिक्शा में सवार चार लोग और बाइक पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तुरंत स्वं. इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने के कारण चार घायलों को ठाणे स्थित जिला अस्पताल हस्तांतरण कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों को गंभीर फ्रैक्चर और आंतरिक चोटें आई हैं। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान महफूज़ जावेद खान (22 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल हुए अन्य लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है – महेताब शाह (रिक्शा चालक, 30 वर्ष), मोहम्मद राशिद सिद्दीकी (37 वर्ष), दानिश खान (20 वर्ष), अयान राशिद सिद्दीकी (13 वर्ष) और मोहम्मद आरिफ रायन (21 वर्ष)।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शांतिनगर मार्ग पर हाल ही में बने आरसीसी रोड पर तेज रफ्तार में दौड़ते वाहन अक्सर नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। नागरिकों ने मांग की है कि संबंधित प्रशासन इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाए और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए, ताकि ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके। फिलहाल शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट