
ठेकेदार की लापरवाही पर विधायक महेश चौघुले सख्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 01, 2025
- 186 views
ठाणा रोड का कार्य त्योहारों से पहले पूर्ण करने के निर्देश
भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ठाणा रोड पर जारी काँक्रिटीकरण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी नाराज़गी है। नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक महेश चौघुले ने स्वयं स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उनके साथ भिवंडी महानगरपालिका के आयुक्त अनमोल सागर भी मौजूद थे। मौके पर पहुँचते ही विधायक ने कार्य की धीमी गति और गुणवत्ता को लेकर संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि आगामी गणेशोत्सव और ईद-ए-मिलाद जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों से पहले यह कार्य हर हाल में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।
विधायक चौघुले ने साफ शब्दों में कहा कि त्योहारों के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की ट्रैफिक या अन्य असुविधा सहन नहीं की जाएगी। यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय नागरिकों ने विधायक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं सामने रखीं। नागरिकों ने बताया कि निर्माण कार्य की सुस्ती के कारण उन्हें दिन-प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विधायक ने नागरिकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने और कार्य पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने विधायक की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि त्योहारों से पहले रास्ता पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाएगा।
रिपोर्टर