भिवंडी में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ा खतरा

महानगरपालिका की नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील


भिवंडी। मानसून के चलते भिवंडी शहर में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे कीटजन्य रोगों का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका के वैद्यकीय आरोग्य विभाग ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।महानगरपालिका की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि बरसात के मौसम में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। मलेरिया व डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। इन बीमारियों से बचाव के लिए मनपा द्वारा शहर में व्यापक स्तर पर उपाययोजनाएं की जा रही हैं। महानगरपालिका आयुक्त के निर्देशानुसार मलेरिया वर्करों द्वारा सोसायटियों में जाकर नागरिकों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जिन इलाकों में डेंगू और मलेरिया के मरीज सामने आए हैं, वहां नियमित रूप से फॉगिंग और ऑइल स्प्रे किया जा रहा है।

नागरिकों के लिए मनपा की खास अपील:

घर के आस-पास साफ पानी जमा न होने दें।

पानी की टंकियां सप्ताह में कम से कम एक बार खाली कर सुखाएं और ढककर रखें।

कूलर, फ्रिज की ट्रे, एसी की ट्रे, गमले, नारियल की खोल, टूटे टायर जैसे स्थानों में पानी जमा न होने दें।

पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करें।

बुखार होने पर तुरंत नजदीकी नागरी आरोग्य केंद्र में जाकर खून की जांच कराएं।

बिना जांच व डॉक्टर की सलाह के इलाज शुरू न करें।

निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को डेंगू के मामलों की जानकारी संबंधित आरोग्य केंद्रों को देना अनिवार्य है।

महानगरपालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे खुद भी सतर्क रहें और अपने घर व परिसर को स्वच्छ रखें, जिससे मच्छरों की पैदाइश न हो। साथ ही मनपा की ओर से चलाए जा रहे जनजागरण अभियान में सहयोग करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट