हुक्का पार्लर पर शांतिनगर पुलिस की छापेमारी

21,600 रुपये का माल जब्त, 5 लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी। शांतिनगर पुलिस ने टेमघर इलाके में एक हुक्का पार्लर पर छापा मारते हुए 21,600 हजार रुपये का प्रतिबंधित माल जब्त किया है। इस मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना 21 जुलाई की दोपहर करीब पौने दो बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि टेमघर क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास एक ठिकाने पर अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और हुक्का पाइप, फ्लेवर, कोयला व अन्य सामग्री बरामद की। इस मामले में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही भूषण नाना पाटील ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस कि बताया कि इस छापेमारी के दौरान मौके से कई युवक हुक्का पीते हुए पाए गए, जबकि कुछ अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें दीपक धुले,राजेश गंगाधर कोंडरेकला, हमीद अब्दुल करीम अंसारी, आसिफ अहमद अंसारी और फैजान वाजीद शेख कुल 5 लोग पकड़े गये हैं। सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और वे विभिन्न क्षेत्रों के निवासी है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 4(ए), 21(ए) के तहत मामला दर्ज किया है। कुछ देर बाद गिरफ्तार सभी आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023 के कलम 35(3) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया। शांतिनगर पुलिस ने हुक्का पार्लर के जरिए युवाओं को गुमराह किए जाने की आशंका जताई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हुक्का पार्लर को किसकी अनुमति से संचालित किया जा रहा था और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है। इस कार्रवाई से इलाके में हुक्का पार्लर और युवाओं के बीच बढ़ते नशे के चलन को रोकने की दिशा में एक सख्त संदेश गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट