कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,3700 पीस अवैध कारतूस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- कैमूर पुलिस और विशेष कार्य बल, पटना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाराणसी से आ रही एक ब्रेजा कार से 3700 पीस अवैध कारतूस बरामद किए। इस दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में शत्रुधन शर्मा और कुमार अभिजित शामिल हैं। शत्रुधन शर्मा उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का रहने वाला हैं, जबकि कुमार अभिजित बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि वाराणसी से आ रही ब्रेजा कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें डिक्की से 64 पारदर्शी प्लास्टिक के पैकेट में अवैध कारतूस बरामद हुए। कारतूस की गिनती करने पर कुल 3700 कारतूस बरामद हुए, जिन पर केएफ 8 एमएम और एचपीएम 25 लिखा हुआ था।


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से कोई वैध कागजात नहीं मिले, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में मोहनियों थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने उजला रंग का ब्रेजा कार को जप्त कर लिया है और 60 प्लास्टिक के पैकेट में पितल के रंग का 2950 पीस जिन्दा कारतूस जिसके पेन्दी पर केएफ 8एमएम अंकित है एवं 04 प्लास्टिक के पैकेट में पितल के रंग का 750 पीस जिन्दा कारतूस जिसके पेन्दी पर एचपीएम 25 अंकित है, बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, ए०टी०एम० कार्ड, मोबाईल बरामद किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट