
भिवंडी में नहीं थम रहा मासूमों का अपहरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 21, 2025
- 196 views
एक ही दिन में तीन नाबालिग लापता, पुलिस के हाथ खाली
भिवंडी। भिवंडी में नाबालिग बच्चों के अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तो हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि एक ही दिन में शहर के अलग-अलग इलाकों से तीन मासूम लापता हो गए। बीते एक सप्ताह के भीतर भिवंडी से कुल 12 नाबालिगों के लापता होने की पुष्टि हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि हर मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज तो कर लिया है, लेकिन न तो कोई बच्चा मिला है और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।इस लचर कार्रवाई से पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं, लगातार गायब हो रहे बच्चों को लेकर शहर में भय और दहशत का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है, जबकि बच्चे और आरोपी दोनों ही लापता हैं। पहली घटना भिवंडी के कशेली इलाके की है। यहां रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 19 जुलाई की सुबह घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी। पीड़िता की मां ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण करने की शिकायत दर्ज करवाई है।दूसरी घटना फातमानगर क्षेत्र की है। 18 जुलाई की रात करीब 9 बजे 13 वर्षीय बालक मोहल्ले के एक व्यक्ति से बातचीत करता देखा गया था, जिसके बाद वह रातभर घर नहीं लौटा। परिवार ने खुद स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो मां ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। तीसरी घटना गैबीनगर इलाके से सामने आई है। यहां 13 वर्षीय एक और नाबालिग बालक 19 जुलाई को अचानक लापता हो गया। पीड़िता की मां ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है कि उसके बेटे को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है।बतीनों ही मामलों में पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में अपहरण के केस दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब तक न तो किसी बच्चे का सुराग मिला है और न ही किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है।लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय निवासियों में जबरदस्त दहशत है। परिजनों का कहना है कि जब पुलिस बच्चों को ढूंढ़ने में पूरी तरह नाकाम है, तो आखिर उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए?
रिपोर्टर