
भारी बारिश से सासाराम जलमग्न, गंदे पानी में डूबे बाजार, कार्यालय और परीक्षा केंद्र; लोग परेशान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 16, 2025
- 26 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में भारी बारिश और जलजमाव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बिहार पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को उठानी पड़ी। कई अभ्यर्थी बारिश में भीगते हुए देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जिन्हें परीक्षा से भी वंचित होना पड़ा।
भारी बारिश से खुली नगर निगम की पोल -
पिछले दस घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने सासाराम शहर को पूरी तरह पानी-पानी कर दिया है। शहर की सड़कों, गलियों से लेकर सरकारी दफ्तरों तक हर ओर सिर्फ जलजमाव ही दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर इस बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर शहरवासियों को जलभराव की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। खासकर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक पसरा पानी
बारिश के कारण शहर की पुरानी जीटी रोड, बौलिया रोड, धर्मशाला रोड, संत पॉल रोड, प्रभाकर रोड, नूरनगंज और चौखंडी पथ जैसे प्रमुख मार्ग जलजमाव से पूरी तरह प्रभावित हो गए। दुकानों और घरों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारी मोटर के सहारे पानी निकालते नजर आए। गांधी नीम, गौरक्षणी, गोला रोड, शेरगंज, नवरतन बाजार जैसे रिहायशी इलाके भी कीचड़ और गंदे पानी में डूबे रहे। इससे स्थानीय नागरिकों का सामान्य जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
सड़क पर गाड़ी चढ़ाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, महिलाओं समेत परिवार के चार लोग गंभीर घायल
जलजमाव
सरकारी दफ्तरों का भी रहा बुरा हाल
सिर्फ रिहायशी और बाजार ही नहीं, बल्कि जिला समाहरणालय, सदर अस्पताल, नगर निगम, बिजली विभाग, अनुमंडल कार्यालय और पोस्ट ऑफिस जैसे प्रमुख सरकारी परिसरों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। कई जगह अधिकारियों और कर्मियों की गाड़ियां एक से डेढ़ फुट पानी में डूबी रहीं। यह नजारा यह स्पष्ट करता है कि जब सरकारी परिसरों की यह हालत है, तो आम नागरिकों की दुर्दशा कितनी गंभीर होगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा में आए अभ्यर्थियों को हुई मुसीबत
बारिश और जलजमाव का सबसे बुरा असर उन अभ्यर्थियों पर पड़ा जो सिपाही भर्ती परीक्षा देने शहर आए थे। जलजमाव के कारण कई परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना ही मुश्किल हो गया। ऑटो, बाइक और कारें नालों में फंसती रहीं, कई अभ्यर्थी फिसलते और भीगते हुए केंद्रों तक पहुंचे। कुछ को देर हो जाने से परीक्षा छूटने का भी डर सताता रहा। परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावक भीगते कपड़ों में शरण की तलाश में भटकते रहे, जबकि नगर प्रशासन के इंतजाम नदारद नजर आए।
जलजमाव
‘बारिश से कठिनाई तो हुई, पर परीक्षा शांतिपूर्वक’
सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण परीक्षार्थियों को दिक्कतें जरूर हुईं, लेकिन इसके बावजूद परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से चल रही है। गौरतलब है कि शहर के 21 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए।
रिपोर्टर