सदर अस्पताल के एसएनसीयू में नवजात की मौत


रोहतास । जिला मुख्यालय सदर अस्पताल सासाराम के एसएनसीयू में भर्ती नवजात की मौत होने पर पहुंचे सासाराम सांसद मनोज कुमार ने चिकित्सक पर बदतमीजी का आरोप लगाया है। 

इससे पहले पीड़ित परिजनों ने एसएनसीयू के चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए हो हल्ला किया।

पीड़ित पक्ष की सूचना पर पहुंचे सासाराम सांसद मनोज कुमार ने बताया कि एस एन सी यू में नवजात शिशु की मौत की सूचना पर पहुंचे तो वहां तैनात चिकित्सक ने पीड़ित परिजनों सहीत उनसे भी बदतमीजी किया।

सांसद मनोज कुमार ने बताया कि चिकित्सक अस्पताल में ससमय मौजूद नहीं रहते हैं जिससे नवजात शिशु की इलाज के अभाव में मौत हो गई ।

उन्होंने सरकार को चेताया कि वह गरीब जनता के साथ सुशासन के नाम अन्याय नहीं करें ।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि सिर्फ बेहतर स्वास्थ्य सेवा की ढीढोरा को सरकार पीट रही है जो यह घटना पोल खोल दिया। उन्होंने कहा कि यहां गरीब जब सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे हैं तो चिकित्सक के अभाव में नवजात शिशु की मौत हो जाती है और फिर चिकित्सक भी बदतमीजी करते हैं यह कौन सी सुशासन है।

 इसको लेकर सासाराम कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने सरकार पर सवाल खड़ा किया। 

वहीं पीड़ित राहुल कुमार राम ने बताया कि पिछले दिन दावथ थाना इलाके से उसकी पत्नी मधु कुमारी की प्रसव के बाद नवजात शिशु को नहीं रोने की शिकायत पर चिकित्सक के परामर्श पर सदर अस्पताल सासाराम के एसएनसीयू में भर्ती कराया था ,जहां आज नवजात शिशु की मौत हो गई।

 पीड़ित परिजनों का आरोप है कि एसएनसीयू में नवजात शिशु के भर्ती के बाद वहां के डॉक्टर ने अपने ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखने से चिकित्सा के अभाव में उसके नवजात शिशु की मौत हो गई।

 इसी को लेकर चिकित्सक तथा परिजनों में तू तू मैं मैं हुई, इसी बीच पीड़ित परिजन ने संसद को बुलाया जहां सांसद ने भी चिकित्सक पर बदतमीजी का आरोप लगाया ।

जबकि सदर अस्पताल सासाराम के एसएनसीयू के चिकित्सक मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि यहां 24 घंटा चिकित्सक अपने ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।

 राहुल कुमार राम के नवजात शिशु की नाजुक हालत में भर्ती किया गया था और उस वक्त भी परिजन को बताया गया था ।

जहां आज इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई है।

 इसी बीच सासाराम सांसद ने जूता पहने 10 लोगों को साथ पहुंच गए।

सांसद के साथ मौजूद अन्य लोगों को जूता बाहर तथा बाहर रहने के कहने पर सांसद नाराज़ हो गए।

कोई बदतमीजी नहीं हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट