
आरपीएफ डेहरी ऑन सोन,13 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 09, 2025
- 56 views
रोहतास । बुधवार को सहायक उप निरीक्षक हरेराम कुमार साथ प्रधान आरक्षी सुरेंद्र चौधरी, आरक्षी अभिमन्यु सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन, एवं सीआईबी गया के आरक्षी नवीन पांडेय तथा स्थानीय थाना डेहरी नगर के पुलिस अवर निरीक्षक अंजनी कुमार साथ स्टाफ सभी संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन में ग्रस्त व अपराधी गतिविधि निगरानी कर रहे थे इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 के पूरब स्थित ऊपरगामी पुल के पास एक व्यक्ति नाम संतोष प्रसाद साह, उम्र 38 वर्ष, पिता सुरेश प्रसाद साह, ग्राम धरहरा, दरीहट, थाना दरीहट, जिला रोहतास (बिहार) को कुल 13 लीटर 200 ML ब्लू लाइम देसी मसाला शराब के साथ पकड़ा गया । जिसे मौके की सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई कर सभी अवैध शराब को बिधिवत जप्त किया गया । जप्त सभी देशी शराब की अनुमानित कीमत 5000/- रुपए है जिसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई वास्ते स्थानीय थाना डेहरी नगर को उपरोक्त गिरफ़्तार सुदा अभियुक्त, जप्त शराब मय कागजात के साथ सुपुर्द किया गया। जहां उक्त व्यक्ति एवं जप्त देशी शराब के विरुद्ध संबंधित धारा में कांड पंजीकृत किया गया ।
रिपोर्टर