
आकाशीय बिजली गिरने दो की मौत एक घायल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 05, 2025
- 44 views
रोहतास। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ध्वनियां गांव के बधार में बिजली गिरने से दो रोपनी की मौत हो गई है। वहीं एक घायल हो गई। जिनका इलाज पीएचसी दिनारा में कराया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के पलामू जिले के नवा बाजार थाना क्षेत्र के इटको गांव निवासी चंदन भुईया की पत्नी सविता देवी (25) वर्ष मृतक लहुरन भुईयां की पत्नी राजनेती देवी (28) वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हरिहर भुईयां की पत्नी प्रेमा देवी घायल हो गई। जिनका इलाज पीएचसी दिनारा में कराया जा रहा था। वहीं दोनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भेजा गया। चंदन भुईया के ब्यान पर यूडी काण्ड दर्ज किया गया है।
रिपोर्टर