खेत में विद्युत करंट से मजदूर की मौत


रोहतास। प्रखंड अंतर्गत सरॉंव पंचायत के धनकुटिया गांव के खेतों में मजदूरी करने जाते समय बिजली पोल तार में करेंट से-सुदर्शन चौधरी (उम्र -53 वर्ष)असमय मौत हो गई है।असहाय लाचार गरीब परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट है।ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।तथा मृतक परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे ।मौके पर पहुंची नटवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद सासाराम पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट