
ब्रांडेड कंपनी के नकली घड़ियों की बिक्री का भंडाफोड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 20, 2025
- 157 views
तीन लाख कीमत के घड़िया जब्त एक के खिलाफ केस दर्ज
भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में नामी ब्रांड की नकली घड़ियाँ बेचने के मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक दुकानदार के खिलाफ प्रतिलिपी अधिकार अधिनियम और व्यापार चिह्न अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता एसएनजी सॉलिसिटर एलएलपी कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि गौरव श्यामनारायण तिवारी ने दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उल्हासनगर निवासी राजेश फत्तनदास दादवानी की तीनबर्ती में रॉयल वाॅच एंड इलेक्ट्रिक नामक घड़ी की दुकान है,वह अपनी में ब्रांडेड कंपनी की नकली घड़ियाँ बेच रहा था। घटना 19 जून को मिंकल मॉल के सामने स्थित दुकान में सामने आई, जहां भिवंडी शहर पुलिस टीम ने छापा मारकर लगभग 3,05,600 मूल्य की नकली घड़ियाँ, पैकिंग सामग्री और अन्य ब्रांडेड उत्पाद जब्त किए। दुकान में उपलब्ध घड़ियाँ हूबहू असली ब्रांड की तरह दिखाई जा रही थीं, जिससे ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास इन ब्रांडेड घड़ियों की बिक्री के लिए कोई वैध प्राधिकरण नहीं था। उसके खिलाफ प्रतिलिपी अधिकार अधिनियम 1957 की धारा 51, 63, 65 और व्यापार चिन्ह अधिनियम 1999 की धारा 103, 104 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक भोईर कर रहे है।
रिपोर्टर