अवैध तंबाकू हुक्का पार्लर पर पुलिस की छापेमारी, 8 आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी। शहर में अवैध रूप से तंबाकू हुक्का पार्लर चलाने वाले के खिलाफ शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नारायण कंपाउंड, पॉवर लूम कारखाने में चल रहे एक अवैध हुक्का पार्लर पर कार्रवाई की है। जहां अवैध रूप से तंबाकू उत्पादों की खुलेआम बिक्री की जा रही थी। इस कार्रवाई में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस शिपाई भुषण राजेंद्र वानखेडे की शिकायत पर पुलिस ने कुल 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी राजू जानार्दन मेंरगु सहित अन्य आरोपियों में करिमुल्ला नासिर अली नूर आलम अंसारी,समीर शेख, सलमान अंसारी, अकीक अंसारी, इराफ अंसारी और अरूण मोहन शाह शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी बिना किसी लाइसेंस अथवा अनुमति के प्रतिबंधित तंबाकू युक्त हुक्का पार्लर चला रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2018 की धारा 4(क), 21(क) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तंबाकू व अन्य समान जब्त कर लिए हैं जिसकी कीमत 27 सौ रूपये बताई जाती है। पुलिस ने मुख्य आरोपी छोड़ अन्य आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट