भिवंडी में डकैती की साजिश नाकाम:

चार गिरफ्तार, BMW कार और हथियार बरामद

भिवंडी। शहर में डकैती की तैयारी कर रहे चार लोगों के एक गिरोह को शांतीनगर पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक लग्जरी BMW कार, दो देसी कट्टे, दो पिस्टल समेत कुल 17.35 लाख का सामान जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के दरभंगा और भिवंडी के रहने वाले हैं। गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की मध्यरात्रि को शांतीनगर पुलिस थाने की टीम वंजारपट्टी नाका क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान शानदार मार्केट के पास खुले मैदान में कुछ संदिग्ध लोगों के डकैती की तैयारी में होने की सूचना मिली। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही टीम संदिग्ध बीएमडब्ल्यू कार (MH-02 BZ 5671) के पास पहुँची, कार चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता से पीछा कर कार को रोका। एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि चार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें शोएब शाहिद शेख (23), नौशाद मक्सूद आलम खान (22),अफताब अफसर शेख (21) और शहाबुद्दीन अलीमुद्दीन अंसारी का समावेश है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे, दो पिस्टल, एक लोहे की कटर, लोहे की रॉड, रस्सी, तीन कपड़े के मास्क, मिर्ची पाउडर, सफेद रंग के चार जोड़ी हैंड ग्लव्स, चाकू, सेलो टेप, मोबाइल फोन और BMW कार जब्त की। चारों आरोपियों के खिलाफ शांतीनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें शनिवार को भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे कर रहे हैं। पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। समय रहते की गई इस कार्रवाई से भिवंडी शहर में संभावित बड़ी वारदात टल गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट