
829.92 लीटर बरामद के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार पिकअप जब्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 26, 2025
- 134 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा होटल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से दुर्गावती पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर BR06GC8589 से टमाटर की आड़ में छुपा कर ले जाइ जा रही शराब को जप्त किया है। वही एक व्यक्ति हिमांशु कुमार उम्र 25 वर्ष पिता जनार्दन राय ग्राम राघोपुर थाना जुराबनपुर जिला वैशाली को विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है । अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 829.92 लीटर बरामद किया गया है
रिपोर्टर