भिवंडी और कोनगांव से देह व्यापार में लिप्त चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

दो महिलाएं हनुमान टेकरी से रेस्क्यू

भिवंडी। शहर में क्राइम ब्रांच पुलिस व स्थानीय पुलिस ने विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में लिप्त चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भिवंडी के कुख्यात वेश्यालय क्षेत्र हनुमान टेकरी से रेस्क्यू की गईं, जबकि एक महिला और एक पुरुष को कोनगांव और धामणकर नाके इलाके से पकड़ा गया,भिवंडी शहर और कोनगांव पुलिस स्टेशनों में अलग-अलग एफाईआर दर्ज की गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर के वेश्यावृत्ति प्रभावित क्षेत्र हनुमान टेकरी में चल रहे एक अवैध देह व्यापार अड्डे पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापा मारकर दो बांग्लादेशी महिलाएं साहिदा खातून लिपन खान (40) और जोरीना रफिक  शेख (50) को पकड़ा। जो यहां वेश्यावृत्ति व्यवसाय से जुटी हुई थी। इनके साथ ही शहर पुलिस ने हबीब इद्रीस शेख (40) को भी गिरफ्तार किया है जो पटेल कंपाउड, धामणकर नाका परिसर में रहकर दिहाडी का काम कर रहा था। मौके से मोबाइल फोन और नकदी समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। वहीं, कोनगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला अतंरा दिपक हजरा (35) को गिरफ्तार किया। जो गोवे ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने गोवे गांव में रहती थी। तीनों मामलों के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी आरोपी बांग्लादेश के नागरिक हैं और अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर यहां देह व्यापार जैसे संगठित अपराध में लिप्त थे। इनके पास से वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ विदेशी नागरिक कानून (Foreigners Act) और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, इनके भारत में प्रवेश के वैधता की भी जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट