अनधिकृत नल कनेक्शन काटे, पंप जब्त

भिवंडी।  भिवंडी-निजामपूर शहर महानगरपालिका द्वारा जल आपूर्ति विभाग की ओर से अनधिकृत नल कनेक्शन लेने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई। प्रभाग समिति क्रमांक 2 अंतर्गत मौजे नागाव, खान कंपाउंड क्षेत्र में स्थित एक तल अधिक सात मंजिला इमारत, जिसकी अभी तक महानगरपालिका में कोई कर आकारणी (प्रॉपर्टी टैक्स पंजीकरण) नहीं हुई है, वहां बिना किसी अनुमति के मनपा की जलवाहिनी से सीधे 10 अनधिकृत नल कनेक्शन लिए गए थे। इस गैरकानूनी कनेक्शन को लेकर मनपा प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सभी 10 नल कनेक्शन को काट दिया और पंप मशीनें भी जब्त कर लीं। यह कार्रवाई भिवंडी मनपा के प्रशासक तथा आयुक्त के आदेश पर, कार्यकारी अभियंता संदीप पटणावर के मार्गदर्शन और उप अभियंता उद्धव गावडे के नेतृत्व में की गई। पथक प्रमुख विराज भोईर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई संपन्न की है।  महानगरपालिका की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अनधिकृत नल कनेक्शन लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जल आपूर्ति विभाग भविष्य में भी ऐसी ही कार्रवाई करता रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट