भिवंडी मनपा में शिक्षक कर्मियों के लिए राष्ट्रीय निवृत्ती वेतन योजना का शुभारंभ

भिवंडी।  केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 1 नवंबर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए परिभाषित अंशदायी योजना की जगह अब सुधारित राष्ट्रीय निवृत्ती वेतन योजना (NPS) लागू की गई है। इस योजना को महाराष्ट्र राज्य के सभी महानगरपालिकाओं में लागू करने के लिए शासनादेश जारी किया गया था। इस आदेश की सबसे पहले अमल करनेवाली महानगरपालिका भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका बनी थी। इसी क्रम में, अब भिवंडी मनपा ने अपने प्राथमिक शिक्षण विभाग के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए भी इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में महानगरपालिका के अंतर्गत कार्यरत कुल 734 प्राथमिक शिक्षक कर्मचारियों में से 485 शिक्षकों के PRAN कार्ड की ऑनलाइन नोंदणी प्रक्रिया का शुभारंभ आज  अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, मनपा के वरिष्ठ नियंत्रक अधिकारी, सभी विभाग प्रमुख एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।इस महत्वपूर्ण पहल के लिए शिक्षक संघटना समन्वय समिती की ओर से सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।भविष्य की सुरक्षित योजना के रूप में इस कदम की सराहना करते हुए शिक्षक समुदाय में उत्साह का माहौल देखा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट