भिवंडी में प्रति बुधवार को पानी की कटौती - मनपा आयुक्त

भिवंडी  ।भिवंडी शहर के तमाम नागरिकों को इस समाचार के माध्यम से सूचित किया जाता है  कि पाटबंधारे विभाग द्वारा १५ दिसंबर से सप्ताह में ३० घंटे तक पानी की कटौती रहेगी। जिसके अनुसार भिवंडी शहर में सप्ताह में स्टेम वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन एवं इन्फ्रा प्राइवेट  लिमिटेड द्वारा प्रति सप्ताह के मंगलवार की सुबह तीन बजे से गुरुवार सुबह 9 बजे तक इस प्रकार ३० घंटा शहर में पानी आपूर्ति बंद रहेगी। इसके बाद तांत्रिक कारण वश एक दिन पानी आपूर्ति कब दबाव से रहेगा, शहर की वितरण व्यवस्था में आखिरी भाग में पानी आपूर्ति कम रहेगी।इसी प्रकार शहर के नागरिक तांत्रिक अडचण के कारण पानी समस्या को संज्ञान में लेते हुए आवश्यकता नुसार  पानी को जमा करें ,पानी योग्य प्रमाण से उपयोग कर पानी जरूरत के अनुसार संभाल कर उपयोग कर महानगरपालिका का सहकार्य करें इस प्रकार का आवाहन मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट