भिवंडी में कारपेट व उडन गोदाम में लगी भीषण आग ; लाखों रुपये का  कारपेट जलकर खाक

भिवंडी तालुुका के रहिवासी व गोदाम पट्टा काल्हेर क्षेत्र स्थित  राजलक्ष्मी कंपाउंड से सटे माने कंपाउंड में कारपेट गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से लाखों रुपये के कारपेट, कपडा उडन व पुठ्ठा जलकर खाक होने की घटना मंगलवार को दोपहर के समय घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुुका के काल्हेर क्षेत्र स्थित  माने  कंपााउंड  मेंं इजाद मुनिज नेमसी का निजी कारपेट,कपडा उडन व पुठ्ठा जमा करने का गोदाम है जिसमें लाखों रुपये का कारपेट व उडन रखा था।उक्त कारपेट इमारत ,बंगले ,घर सजावट के लिए विभिन्न प्रकार की डिझाईन के कारपेट व कीमती कपडा उडन का उपयोग किया जाता है। इसी के अनूसार गोदाम मालिक इजाद नेमसी ने इस गोदाम में लाखो रुपये का कारपेट जमा कर रखा गया था।जिसमें आज दोपहर ३ बजकर १५ मिनिट पर कारपेट जमा गोदाम में अचानक आग लग गई इस भीषण आगजनी में लाखों रुपये का कारपेट जलकर खाक हो गया है। उक्त आगजनी की सूचना अग्निशमन दल मिलते ही भिवंडी व ठाणे के अग्निशमन दल  के जवान अग्ननिशमन वाहन सहित घटनास्थल पर पहुंचे और तीन घंटों तक अथक प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण करने में सफल रहे। भिवंडी में मार्च महीना जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। विविध माल के गोदाम ,पावरलूम कारखाने ,सायजिंग ,डाईंग आदि में भीषण आग लगने का सत्र  प्रति वर्ष की भांति शुरु है।इसलिए आग लगने से आग इन्शुरन्स मिलना संभव होता है स्थानिकों द्वारा इस प्रकार का संशय व्यक्त किया जा रहा है।                 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट