भिवंडी में महिला की हत्या,जला मृतदेह मिलने से मचा हडकंप।

।भिवंडी तालुुका के  कोनगांव पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत मौजे पिंपलनेर स्थित खेती जमीन में एक ३० वर्षीय अज्ञात महिला की हत्या कर साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से लजाकर जली अवस्था में फेंका गया मृतदेह बीते कल सायंकाल पुलिस ने बरामद किया जिससे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। उक्त प्रकरण में कोनगांव पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज कर इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दिया है। पिंपलनेर स्थित सुभाष विठ्ठल म्हात्रे के खेत में उक्त मृतदेह दिखाई देने के बाद  स्थानिक पुलिस पाटिल अशोक उमाकांत जाधव ने इस  घटना की जानकारी कोनगांव पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ,एसीपी (पूर्व ) नितीन कौसाडीकर ,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ,पुलिस निरीक्षक (अपराध ) विजयकुमार देशमुख आदि पुलिस पथक घटनास्थल पर पहुंचे मृतदेह पंचनामा किया व पोस्ट मार्टम के लिए मृतदेह स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया है। प्राथमिक वैद्यकीय अहवाल के अनूसार मृत महिला को धारदार शस्त्र व आग में जलाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।परंतु जे.जे. अस्पताल की अंतिम वैद्यकीय अहवाल के अनुसार ही हत्या का मामला स्पष्ट होगी। मृत महिला पूर्ण रूप से जल गई है इसलिए पहचानने के लिए  मृतदेह शवगृह में रखा गया है। इस अज्ञात महिला के मृतदेह बाबत किसी को कोई भी जानकारी हो तो  कोनगांव पुलिस स्टेशन के फोन नंबर ( ०२५२२ -- २८१२८१) पर संपर्क करने के लिए आवाहन पुलिस निरीक्षक विजयकुमार देशमुख ने किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट