17 वर्षीय किशोर लापता, अपहरण का मामला दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी शहर में हाल ही में नाबालिग बच्चों के लापता होने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी कड़ी में धोबीतलाव इलाके में रहने वाला एक 17 वर्षीय किशोर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। लापता किशोर की पहचान मोहज्जम अजमईन शेख (17) के रूप में हुई है, जो धोबी तलाव इलाके की एक चाल में रहता था। वह 23 फरवरी, रविवार की दोपहर अचानक घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।परिजनों ने मोहल्ले और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ के बावजूद उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

मोहज्जम के न मिलने पर उसके पिता अजमईन अली मोहम्मद शेख ने तुरंत भोईवाड़ा पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। चूंकि किशोर नाबालिग है और बिना किसी जानकारी के लापता हो गया, इसलिए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुनाह रजि.क्र.137/2025, भा.न्या.सं. की‌ कलम 137 (2) के तहत केस दर्ज किया है।भोईवाड़ा पुलिस ने लापता किशोर की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उसके दोस्तों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। हाल के दिनों में भिवंडी में नाबालिगों के लापता होने की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी इस किशोर के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट