
नीलम गोऱ्हे के विवादित बयान पर भिवंडी में शिवसेना (उद्धव गट) का उग्र प्रदर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 25, 2025
- 408 views
पोस्टर पर जूते मारकर जताया विरोध, माफी की मांग
भिवंडी। विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोऱ्हे के विवादित बयान के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गट के कार्यकर्ताओं ने भिवंडी में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुंबई-नाशिक महामार्ग के राजनोली नाका पर नारेबाजी करते हुए नीलम गोऱ्हे के पोस्टर पर जूते मारकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। यह प्रदर्शन उपनेता विश्वास थले, लोकसभा संपर्क प्रमुख साईनाथ तारे, जिल्हा प्रमुख कुंदन पाटील और तालुका प्रमुख करसन ठाकरे के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे।दिल्ली में आयोजित साहित्य सम्मेलन में दिए गए एक इंटरव्यू में नीलम गोऱ्हे ने कहा था कि "दो मर्सिडीज देने पर पद मिलता है" – इस बयान को शिवसेना (उद्धव गट) के नेताओं ने उद्धव ठाकरे का अपमान बताया और इसके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी। शिवसेना उपनेता विश्वास थले ने कहा कि अगर नीलम गोऱ्हे के पास अपने दावे के सबूत हैं, तो वे उन्हें सार्वजनिक करें।अन्यथा, उन्हें पूरे महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।
"जिन्हें चार बार विधायक बनाया गया,विधान परिषद की उपसभापति और उपनेता जैसे सम्मानित पद दिए गए, वही अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ इस तरह की बातें कर रहे हैं।" शिवसैनिकों ने चेतावनी दी कि यदि नीलम गोऱ्हे ने जल्द ही माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ महाराष्ट्र भर में और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्टर