
71 लाख की बकाया संपत्ति कर वसूली के लिए पालिका की बड़ी कार्रवाई कर्मचारियों को नोटिस जारी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 25, 2025
- 458 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका में संपत्ति कर वसूली की लचर प्रणाली को लेकर लगातार सवाल उठते रहे है। पालिक आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बकाया कर वसूली के लिए सख्त कार्रवाई करने के लिए पालिका के टैक्स विभाग को निर्देश दिए है। इसके तहत ही प्रभाग समिति एक सीमा अंर्तगत निजामपुर चौथा इलाके में संपत्ति क्रमांक 51/0 के मालिक मुसद्दीक इस्माइल फरीद के ऊपर 71,23,631रूपये टैक्स बकाया था। फरीद द्वारा बकाया टैक्स की रकम न चुकाने वाली इस इमारत का बिजली और पानी कनेक्शन पालिका अधिकारियों ने काट दिया और जिम्मेदार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नदीनाका फरीद बाग इलाके में स्थित सात मंजिला इमारत संपत्ति क्रमांक 51 पर 2015 में 2.63 लाख रुपये का वार्षिक कर लगाया गया था।लेकिन पिछले नौ सालों से कर न चुकाने के बावजूद इमारत का उपयोग जारी था। जब यह मामला प्रभाग क्रमांक एक के सहायक आयुक्त राजू वरलीकर के संज्ञान में आया, तो उन्होंने कर विभाग के उपायुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर के निर्देश पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान इमारत के सभी फ्लैट के पानी कनेक्शन काट दिए गए और वहां की बिजली मोटर जब्त कर ली गई।
संपत्ति कर वसूली को लेकर भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। शहर में अभी भी कई संपत्तियों पर कर नहीं लगाया गया है ऐसे कई इमारतों को प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की शह मिली हुई है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर इसी तरह की कार्रवाई पहले होती, तो महानगरपालिका को करोड़ों का नुकसान नहीं उठाना पड़ता। लोग आयुक्त से अपेक्षा कर रहे हैं कि वे इस मामले में सख्त कदम उठाएं और जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराएं।
रिपोर्टर