
पांच लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 31, 2024
- 353 views
भिवंडी। शांतीनगर पुलिस ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ अवैध रूप से बिजली चोरी करने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने अपनी आर्थिक लाभ के लिए बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध कनेक्शन के जरिए बिजली का उपयोग किया और 77,182 रुपये मूल्य की बिजली चोरी की। यह मामला भिवंडी क्षेत्र में सामने आया। शिकायतकर्ता टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी हितेश अशोक कुनार सुतार, ने पुलिस को जानकारी दी कि नागांव,सागर प्लाजा होटल के पास जाकीर शेख, छोटे लाल बघेल व विशाल अपने दुकान में बिजली का अनधिकृत उपयोग कर रहे है। पुलिस ने इस मामले में बिजली उपभोक्ता जाकीर शेख, छोटे लाल बघेल व विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी ने बिजली कनेक्शन के इनकमिंग टर्मिनल में अवैध रेंजिंग केबल जोड़कर बिना अनुमति बिजली का उपयोग किया। इसके जरिए आरोपी ने टोरेंट पॉवर कंपनी को लगभग 48,606 लाख रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाया। इसी तरह शांतिनगर में भी शादाब अंसारी और शाहनवाज ने मीटर के इनकमिंग टर्मिनल में अवैध कनेक्शन कर 28,576 रूपये की बिजली चोरी की। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और सबूत जुटाए।
रिपोर्टर