
तपस्या डाईंग कंपनी में भीषण आग, बड़ा हादसा टला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 03, 2024
- 549 views
भिवंडी। भिवंडी के बालाजी नगर इलाके में स्थित तपस्या डाईंग कंपनी में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग कंपनी के बॉयलर से तेल का रिसाव होने के कारण लगी, जिससे डाईंग कंपनी में जोरदार धमाका हुआ। धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी भिवंडी अग्निशमन दल को दी। दमकल विभाग की एक गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के वक्त कंपनी में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से समय रहते बाहर निकाल लिया था। इस वजह से इस भीषण हादसे में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और संबंधित विभाग इसकी जांच कर रहा है। कंपनी को हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन अग्निशमन दल की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
रिपोर्टर