
बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए जन सूराज की दरकार-वक्ता
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 23, 2024
- 147 views
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)- प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को जन सुराज विचार मंच की हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा भ्रष्टाचार व जातिवाद से परेशान जनता व्यवस्था परिवर्तन के लिए ठानी है। प्रदेश में भ्रष्टाचार, जातिवाद, अपराध व सम्प्रदायवाद से जनता अब ऊब चुकी है। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए जन सुराज विचार मंच की दरकार है। बैठक की अध्यक्षता प्रो. दामोदर शर्मा व संचालन रामएकबाल प्रसाद ने किया। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गंदी राजनीति के चलते लोग गंदा हो रहे हैं। युवाओं को नौकरी के लिए, किसानों को खाद व बीज के लिए, मरीजों को इलाज के लिए व छात्र-छात्राओं को अच्छी पढ़ाई के लिए भटकना पड़ रहा है। आम आदमी अपनी कमाई का अधिकांश पैसा बच्चों के पढ़ाई व परिवार के बीमार लोगों के इलाज में लगा देता है, इसके लिए सरकार का कोई विजन नहीं है। जबकि प्रखंड प्रभारी ने कहा कि मूलभूत समस्याओं से जूझ रही जनता जन सुराज विचार मंच की तरफ देख रही है। भारी संख्या में लोग जन सूराज विचार मंच से जुड़ रहे हैं। हर जगह जन सुराज विचार मंच के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचारों की चर्चा हो रही है। वुद्धिजीवी रामएकबाल प्रसाद व कुंदन प्रसाद मौर्या व डॉ. ज्ञान प्रकाश ने कहा कि युवाओं में जन सुराज को लेकर काफी उत्सुकता है। जहां भी जन सुराज विचार मंच का कार्यक्रम हो रहा है उसमें युवाओं की भागीदारी अधिक हो रही है। बैठक में सूर्यबंश सिंह, पीयूष कुमार सिंह, गौतम सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, समरेंद्र कुणाल, गंगा पाल, रामेश्वर सिंह, विजय कुमार सिंह, बासुकी नाथ सिंह, श्याम नारायण उपाध्याय, आशुतोष सिंह, भानु प्रताप सिंह समेत दर्जनों बुद्धिजीवी व युवा उपस्थित रहे।
रिपोर्टर