शराब के साथ एक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 


दुर्गावती (कैमूर)--दिनांक 30.07.24 को पुलिस दुर्गावती को सूचना मिली की ग्राम दरौली मे भोला यादव पिता स्व हीरा यादव उत्तर प्रदेश से शराब का खेप लाकर अपने घर में बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन एवम आवश्यक कार्रवाई हेतु पु .अ. नि. रामजीवन कुमार साथ सशस्त्र बल महिला सिपाही पुलिस वाहन से थाना से दरौली भोला यादव के घर के लिए प्रस्थान किए। जहा जांच पड़ताल बाद घर के बाहर पश्चिम दीवार के नीचे एक सफेद रंग का बोरा गाडा हुआ था।जिसे बाहर निकालने पर उसमे 20 पीस प्लास्टिक बॉटल ब्लू लाइम देशी शराब 200 एम.एल  का शराब जप्त किया गया। इस संबंध में भोला यादव के विरुद्ध प्रथिमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट