
मेमन भिवंडी उर्दू पुस्तक का प्रकाशन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 28, 2024
- 534 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के राजनीतिक,सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में योगदान देने वाले गुलाम मोहम्मद बी.ए व पूर्व विधायक मुस्तफा फक्की के जीवन परिचय लेखक आबिद उस्मान द्वारा लिखित उर्दू पुस्तक "मेमराने भिवंडी" का विमोचन सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के शुभ हाथों से संपन्न हुआ। इस शुभ मौके पर विधायक रईस शेख,उर्दू अखबार इंकलाब के संपादक शाहिद लतीफ और एडवोकेट यासीन मोमिन, डॉ.असरार मोमिन समेत बड़ी संख्या में शुभचिंतक मौजूद थे। लेखक ने गुलाम मोहम्मद बी.ए व पूर्व विधायक मुस्तफा फक्की का जीवन परिचय व योगदान को भावी पीढ़ी को देने के लिए कोशिश की है।
रिपोर्टर