रामगढ़ प्रखंड में शांतिपूर्ण ताजिया का जुलूस संपन्न किया गया

 संवादाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट


रामगढ़ (कैमूर)-- बुनियादी अखाड़ा के तत्वाधान में ताजिया जुलूस निकाला गया गौरतलब है कि प्रत्येक साल की भांति, इस साल भी रामगढ़ गांव के ताजिया चौक से ताजिया जुलूस शुरू हुआ जो गांव के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए रामगढ़ मुख्य बाजार स्थित थाने पर पहुंचा जहां थाना अध्यक्ष राम जी प्रसाद ने भी ताजिया जुलूस में सिद्धार्थ लिया और लाठी के कर्तव्य दिखाएं। तत्पश्चात जुलूस रामगढ़ बाजार का भ्रमण करते हुए बैंक ऑफ़ इंडिया के पास पहुंचा जहां से बांदीपुर का ताजिया जाकर मिला तथा दोनों जगह के ताजिया एक साथ रामगढ़ के ड हरक रोड में स्थित, इंडियन गैस एजेंसी के पास मौजूद कर्बला में पहले हुआ वही बाजार के विभिन्न जगहों पर जैसे दुर्गा चौक घोड़ासर मोड पर खुर्रहरा मोड इत्यादि जगहों पर अखिदतमंदों ने लाठियां के कर्तव्य दिखाएं और या हुसैन के नारे बुलंद किया। वही प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह मुस्ताद रहा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव जैसे डोरेमोन  ,बडौरा , इसरि, शाहुका, ड हरक, देवहलयां , इत्यादि जगह पर भी कड़ी सुरक्षा के बीच ताजिया का जुलूस निकाला गया। जुलूस में उस्ताद अख्तर सहयोगी सनी परवेज फिरोज अंसारी सलमान कुरेशी इत्यादि लोग शामिल  रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट