
सरवली एमआईडीसी में हाइड्रा क्रेन का बेल्ट टूटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 11, 2024
- 338 views
पाइप गिरने से दो मजदूरों की मौत
ठेकेदार व क्रेन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज भिवंडी। भिवंडी तालुका के सरवली एम आईडीसी परिसर स्थित रोनक नामक डाइंग कंपनी में हाइड्रा क्रेन की मदद से एक बड़े पाइप को उठाते समय क्रेन का पट्टा टूट जाने से दो मजदूरों की दुर्भाग्यवश मृत्यु होने की घटना घटित हुई है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी - कल्याण रोड के सरवली एमआईडीसी के प्लॉट 9 ए में रोनक डाइंग लिमिटेड नामक कंपनी संचालित है। इस कंपनी में 14 फीट लंबे हेवी वॉटर प्री-हीटर (बॉयलर) लगाने का काम शुरू था। जिसके लिए बाहर से हाइड्रा क्रेन मंगाई गई थी। हाइड्रा क्रेन पर लगे पट्टे की मदद से पाइप उठा कर फिटिंग किया जा रहा था लेकिन क्रेन का अचानक पट्टा टूट गया और पाइप नीचे खड़े मजदूरों पर गिरने से मजदूर बालाराम चौधरी (50) और पांडुरंग आबा पाटिल की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कंपनी मालिक ने कंपनी बंद कर दी। घटना स्थल पर कोनगांव पुलिस पहुंचकर घटना का पंचनामा करते हुए दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएम अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक बालाराम चौधरी के लडके सांकेत बालाराम चौधरी की शिकायत पर ठेकेदार सुरेश राजाराम व हाइड्रा क्रेन ड्राइवर रईस मोहम्मद कासीम शेख के खिलाफ बी.एन.एस.105,3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच कोनगांव पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर