
अधिवक्ता पिता पुत्र हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला बांधकर किया कार्य
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 19, 2024
- 256 views
कैमूर- भभुआं व्यवहार न्यायालय में छपरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पिता पुत्र हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला बांधकर किया कार्य। संदर्भ में जानकारी देते हुए भभुआं अधिवक्ता संघ पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय के द्वारा बताया गया, कि बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के आदेश पर भभुआं व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं द्वारा छपरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पिता पुत्र हत्याकांड के विरोध में काला बिल्ला बांधकर कार्य किया जा रहा है। छपरा सारण सिविल कोर्ट बिहार के अधिवक्ता राम अयोध्या यादव एवं पुत्र सुनील कुमार यादव की दिनांक 12 जून 2024 को समय 6:30 बजे सुबह छपरा कोर्ट जाते समय कोर्ट से आधा किलोमीटर पहले पिता पुत्र दोनों को अपराधियों ने गोली मार का हत्या कर दिया था। जिससे क्षुब्ध बिहार स्टेट बार काउंसिल ने दिनांक 16 जून 2024 को एक पत्र जारी किया था। जिसके आलोक में जिला अधिवक्ता संघ कैमूर भभुआं के अधिवक्ता गण न्यायालय एवं न्यायालय परिसर में काला बिल्ला लगाकर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ न्यायालय में कामकाज किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय के साथ ही गिरीश कुमार श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, चंद्रकांत तिवारी, धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, मनीष कुमार ओझा, विद्या कुमार पांडेय, राकेश कुमार बारी, राजेश कुमार, लड्डन खान, कासी राम, इत्यादि अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर