
टेलर के मकान में चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 13, 2024
- 211 views
भिवंडी। शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पुलिस इन अज्ञात चोरों को पकड़ने में निष्क्रिय साबित हुई है। एक ऐसे ही मामले में शहर पुलिस थाना परिक्षेत्र के कामतघर, गणेश नगर इलाके में स्थित गाजुल निवास में अज्ञात चोर ने खुले दरवाजे से मकान में प्रवेश किया और घर के अंदर आलमारी में रखे एक लाख 59 हजार कीमत के गहने व नकदी चोरी कर फरार हो गया। यह घटना कल रात में 11 बजे के बाद घटित हुई थी। सुबह जब इसकी जानकारी मिली तो मकान मालिक गणेश अबादास गाजुल ने इसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक कोलते कर रहे है।
रिपोर्टर