
तीन जुआर अड्डे पर नारपोली पुलिस का छापा 8 गिरफ्तार, 3060 रूपये नकद बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 12, 2024
- 218 views
भिवंड। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के नारपोली पुलिस ने विभिन्न इलाके के तीन मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर 8 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से 3060 रूपये नकद व जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल होने वाले साहित्य बरामद किया है। पुलिस सिपाही की शिकायत के बाद गिरफ्तार सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम 12( अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कल शाम 4 बजे के दरमियान साई प्रसाद होटल के पास खाली पड़ी जमीन पर प्रभाकर बापु ठोंबरें,निलेश राजू शिंदे, दत्ता नामदेव बरडे और विश्वनाथ मसु मिटकर को कल्याण नामक मटका जुआर खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से 1980 रूपये नकद व जुआर खेलने का साहित्य बरामद किया है। दूसरी घटना में अंजूर फाटा, दर्शन देशी बार के पीछे गल्ली की खोली में शाम 6 बजे के करीब छापामार शंकर भुमैय्या बंगर और आफताब हबीउल्लाह आलम को कल्याण नामक मटका जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दरमियान पुलिस ने इनके पास से 540 रूपये नकद बरामद किये है और पूर्णा बस स्टॉप के छापा मारकर पवन दादा साहेब साखरे और दत्ता तले को कल्याण नामक मटका जुआर खेलते हुए हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 540 रूपये नकद व जुआर साहित्य बरामद किया है। एक दिन के भीतर तीन जुआर अड्डों पर कार्रवाई होने से जुआर माफियों में हड़कंप मचा है।
रिपोर्टर