
घर से आभूषण व नकदी चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 09, 2024
- 167 views
भिवंडी। शहर में लगातार सेंधमारी,चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसके कारण नागरिकों में इन चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने बंद मकान के दरवाजे की कुंडी तोड़कर आलमारी में रखे 65,500 रूपये कीमत के आभूषण व नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। टेलर का काम करने वाले मोहम्मद वजीर मोहम्मद मुबीन अंसारी ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर, आजादनगर के रहने वाले मोहम्मद वजीर मोहम्मद मुबीन अंसारी ने अपने मकान को बंद कर बाहर गये हुए थे। रात्रि 10 से साढ़े ग्यारह बजे के दरम्यान अज्ञात चोर ने उनके बंद मकान के दरवाजे पर लगी कुंडी को तोड़कर प्रवेश किया और आलमारी में रखे सोने के आभूषण, नकदी चोरी कर ली। शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर