
भाजपा के परंपरागत वोट बैंक में ऑटो रिक्शा करेगी सेंधमारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 09, 2024
- 263 views
भिवंडी। 23 भिवंडी लोकसभा सीट पर तेलुगु समाज का परंपरागत वोट बैंक भाजपा के पास रहा है लेकिन इस सीट पर पहली बार तेलुगु समाज के समाजसेवी शंकर मुटकिरी द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरने और ऑटो रिक्शा चुनावी चिन्ह लेकर रणभूमि में उतरने से भाजपाई खेमे में खलबली मची है। इस लोकसभा सीट पर लगभग 2 लाख मतदाता तेलुगु समाज के है। धार्मिक व सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवी शंकर मुटकिरी के बढ़ते जनाधार से विपक्षी खेमें में हड़कप मचा है उन्होंने बताया की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रचार ना करने के लिए कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। परन्तु समाज व मजदूर भाई - बहन आज मेरे साथ खड़ा है। इसलिए जीत हमारी तय है। मजदूरों की समस्या लेकर जरूर आवाज उठाता रहूगा। जेल के कैदियों से कम मजदूरी में भिवंडी के लोग मजदूरी कर रहे है जिसका जिम्मेदार कौन है ?
शंकर मुटकिरी ने बताया की तेलुगु समाज के साथ साथ उत्तर भारतीय समाज का भी सहयोग मिल रहा है। मतदाताओं के घरो घर पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है। पिछले लगभग 20 वर्षों से मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इस चुनाव में अगर जीत मिलती है तो प्रत्येक मजदूरों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा और प्रत्येक माह कम से कम 20 हजार रूपये पगार दिलाने का प्रयास करूगा।
रिपोर्टर