23 भिवंडी लोकसभा सीट पर 9 मई से गृह मतदान की शुरुआत - संजय जाधव ( चुनाव निर्णय अधिकारी)

भिवंडी।  23 भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गृह मतदान आज 9 मई से शुरू होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग, कोविड प्रभावित मतदाताओं को इच्छानुसार वोटिंग करने की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे मतदाता अपने घर बैठकर मतदान कर सकते है। इसके लिए ऐसे मतदाताओं को डाक मतदान आवेदन प्रपत्र 12 डी उपलब्ध कराया गया था। स्वीकृत आवेदन पत्रों की सूची के अनुसार 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं का मतदान कराने का निर्णय लिया गया है जो 9 मई से शुरू किया जा रहा है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 242 और 29 मतदाता दिव्यांग मतदाता है। इन सभी मतदाताओं के घर जाकर मतदान केंद्र बनाकर मतदान कराया जाएगा। इसके लिए मतदान केंद्र अध्यक्ष एवं मतदान पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।‌ इसके लिए सभी प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिए पत्र भी दे दिये गये है।

 इस गृह भ्रमण के लिए 134 भिवंडी ग्रामीण में 9 टीमें, 135 शाहपुर में 10 टीमें, भिवंडी पश्चिम में 2 टीमें, भिवंडी पूर्व में 2 टीमें, 138 कल्याण में 2 टीमें,139 मुरबाड में 05 टीमें, कुल 32 टीमें इस कार्य के लिए तैयार की गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 40 माइक्रो इंस्पेक्टर की नियुक्ति की है। इन सभी वोटिंग की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। चुनाव निर्वाचन अधिकारी संजय जाधव ने घर पर मतदान के लिए आने वाले कर्मचारियों से अपना पहचान पत्र दिखाने की अपील की है ताकि वे उनका पूरा सहयोग करें। हाउस पोलिंग प्रक्रिया 9 से 15 मई के बीच आयोजित की गई है।

------------------------------------------------------

85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांग मतदाताओं को गृह मतदान करने की तारीख:

1) 9,10 मई - 134 भिवंडी ग्रामीण विधानसभा - जेष्ठ मतदाता 80, दिव्यांग 09.

2) 9,14 मई -  135 शाहपुर ग्रामीण विधानसभा - जेष्ठ मतदाता 62, दिव्यांग 08.

3) 10,14 मई - 136 भिवंडी पश्चिम विधानसभा - जेष्ठ मतदाता 17, दिव्यांग 03.

4) 10,14 मई - 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा - जेष्ठ मतदाता 14, दिव्यांग 03.

5) 11,12 मई - 138 कल्याण पश्चिम विधानसभा - जेष्ठ मतदाता 35, दिव्यांग 04.

6) 10,15 मई - 139 मुरबाड विधानसभा - जेष्ठ मतदाता 34, दिव्यांग 02.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट