गौवंश के मांस से भरा टेंपों जब्त

भिवंडी। भिवंडी के ग्रामीण परिसर से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गौवंश जानवर की हत्या कर आसपास के शहरों में बिक्री के लिए भेजा जाता है हालांकि स्थानीय पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में जानवरों को मांस व वाहन को जब्त करती है। इसी क्रम में कोनगांव पुलिस ने हाइवे पर एक संदिग्ध टेंपों को पकड़ा है जिसमें भारी मात्रा में गौवंश जानवर का मांस भरा था। पुलिस ने इस मामले में टेपों ड्राइवर और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। 

पुलिस के अनुसार कोनगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टोंपों से गौवंश का मांस बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने अतिथि होटल के सामने,राजनोली नाका के पास जाल बिछाकर संदिग्ध टेपों को रोक कर तलाशी ली। इस दरम्यान टेंपों से 500 -600 किलो गौवंश जानवर का मांस बरामद किया है। कोनगांव पुलिस ने सूरज ज्ञानचंद केसरवानी की शिकायत पर टेंपों ड्राइवर युसुफ भिकन शेख व मालेगांव के रहने वाले रमजान इब्राहिम शेख के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वही पर गौवंश मांस के साथ साथ टेंपों कुल 2 लाख 60 हजार रूपये के मुद्देमाल को भी जब्त किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दोडके के कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट