
हरला में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 12, 2024
- 211 views
संवाददाता गोल्डन पान्डेय की रिपोर्ट
भभुआं(कैमूर) ।। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जागे बरांव पंचायत के हरला गांव के शिव मंदिर प्रांगण में आज यानि कि बुधवार को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। जो कि आगामी 20 मार्च को हवन-पूजन पूजन के साथ संपन्न होने के तत्काल पश्चात यज्ञ स्थल पर हीं भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जहां स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज के हजारों श्रद्धालु गण पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं आगामी 15 मार्च को जलयात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन के अंतर्गत प्रत्येक दिन होने वाली कथाओं का नेतृत्व त्रीदंडी स्वामी के दास सह इस धार्मिक आयोजन के मुख्य कथावाचक जीयर स्वामी करेंगे। आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य अमित पाठक, चंदेश्वर पाठक, जयप्रकाश उपाध्याय व विजय शंकर पाठक ने बताया कि यह आयोजन संबंधित क्षेत्र के तमाम भक्त गण एवं क्षेत्रीय ग्रामीण के जनता के सहयोग से अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। आयोजन समिति के उपरोक्त सभी सक्रिय सदस्यों ने बताया कि इस महायज्ञ में प्रतिदिन होने वाले कथा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु गण सोनहन थाना से पूरब सादेकवई नहर से होकर यज्ञ स्थल पर पहुंच सकते हैं।
रिपोर्टर