
पालिका के सहायक आयुक्त ने कापी -किताब बांट कर मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 26, 2024
- 361 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में आज गणतंत्र दिवस की धूम दिखाई पड़ी। शासन व प्रशासनिक कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रमों में भारी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित होकर 74 वें गणतंत्र दिवस की एक दूसरे को बधाईया दी। इसी क्रम में भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने अपने निधि से विद्यार्थियों में कापी किताब बांटकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया। वही पर स्कूल के अध्यापकों को भी साल पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया है। बतादें कि भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत मकसूम शेख एक इमानदार अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभाग समिति कार्यालय में उनके हाथों से ध्वजारोहण किया गया। वही पर प्रभाग समिति कार्यक्रम में ध्वजारोहण के समय उपस्थित स्कूली बच्चों में उन्होंने अपने निधि से कापी व किताब का वितरण करवाया है।
रिपोर्टर